True guru

Wednesday, June 24, 2020

Guru bhagwan

परमात्मा कबीर साहेब जी कहते है की गुरुजी को भगवान मानकर ही भगवान पाया जा सकता है क्योकि गुरु जीव को भगवान प्राप्त करने की एक बीच की प्रमुख कड़ी का काम करते है और गुरुजी स्वयं परमात्मा का अंश होता है जोकि जीव की सभी बुराईयो और पापों को समाप्त कर भगवान पाने लायक बनाता है
guru guru
guru guru



पूर्ण गुरु तीन बार में नाम दीक्षा देकर जीवो को पार करते है पहले प्रथम नाम दीक्षा देते है फिर कुछ समय के उपरांत जीव की द्रढता देखकर सतनाम देते है और फिर जीव की रुचि और समर्पित आस्था देखकर सार नाम और अंत में सार शब्द प्रदान कर जीव का जनम मरण का दीर्घ रोग को सदा सदा के लिए समाप्त करते है जोकि जीव को युगों युगों से लगा हुआ है। 
guru freelance
guru freelance



No comments:

Post a Comment