True guru

Wednesday, May 20, 2020

असमय की प्राकृतिक आपदा

असमय होने वाली प्राकृतिक आपदा के लिए ये मानव ही
दोषी है क्योकि मानव ने सिर्फ अपनी ही सुविधाओ के लिए प्रकृति का अधिक से अधिक दोहन शुरू कर दिया बिना ये सोचे की इस दोहन का प्रकृति और मानव और सभी जीवो पर क्या असर होगा, ज्यादा सुविधा और विकास की लालसा ने मानव की बुद्धि का स्तर गिरा दिया और रही सही कसर भगवान से जीव की दूरी और नास्तिकता ने निकाल दी। अब इसका एकमात्र इलाज है सतभक्ति और भगवान से निकटता।


और वर्तमान में सतभक्ति तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के पास ही है जो कि हमारे मानव समाज के सभी वेदों और शास्त्रों के आधार पर कबीर साहेबजी की सतभक्ति बताते है। इनकी विचारधारा"जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा हिंदू, मुस्लिम,सिख,ईसाई कोई धर्म नही कोई न्यारा"सभी लोगो को आपस में जोड़ने में सहायक है जो कि वर्तमान में लोगो में बहुत ही जरूरी है।

No comments:

Post a Comment